सामाजिक पत्रकारिता से संभव मुद्दों का निदान : अशोक श्रीमाली

खान खनिज और  लोग(mm&P) व समता के सयुंक्त तत्वावधान में सोशल एक्टिविस्ट क्षमतावर्धन कार्यक्रम (चार दिवसीय) सामाजिक पत्रकारिता (सोशल मीडिया) प्रशिक्षण कार्यक्रम द साहिल होटलमुम्बई सेन्ट्रल मुम्बई महाराष्ट्र में आयोजित किया गया। 

आयोजित प्रशिक्षण में उड़ीसा से मुख्य प्रशिक्षक श्री लोकनाथ स्वाइन द्वारा सामाजिक पत्रकारिता  के विभिन्न माध्यमों जैसे कि वाट्सएपफेसबुकट्वीटरइंस्टाग्रामगूगलजीमेल आदि पर प्रभावी रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण की पद्धतिशैली प्रभावी थी। 

उक्त प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से समता विशाखापट्टनम के डायरेक्टर रवि रब्बाप्रगड़ा ने सामाजिक पत्रकारिता की सामाजिक समस्याओं के निदान हेतु व्यापक जन समर्थन को प्रभावी माध्यम बताया और इसका उपयोग करने की अपील की। 

Read more

Courtesy: Rubaru News