सिलिकोसिस से मौतें / श्रीजी खेड़ा और राणीधरा फली में 30 साल से अधिक उम्र की हर दूसरी महिला विधवा
जयपुर. भीलवाड़ा के श्रीजी खेड़ा और सिरोही के राणीधरा फली गांव में 30 साल से अधिक उम्र की हर दूसरी महिला विधवा है। यहां 50 साल से अधिक उम्र के सिर्फ दो-दो बुजुर्ग जिंदा हैं। भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से महज 40 किलोमीटर दूर 80 घरों की इस बस्ती में 80 विधवाएं हैं। 25 घर तो ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ 4 आदमी हैं और 22 विधवा महिलाएं। पूरे गांव में 30 साल की उम्र का कोई नौजवान नजर नहीं आता। इसकी वजह है सिलिकोसिस बीमारी। Read more
Courtesy: Bhaskar.com