सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के लिए बनाया धूल नियंत्रण औजार
करौली | रोजी-रोटी के लिए खानों में धूल फांकने वाले श्रमिकों में खनन कार्य के दौरान उड़ने वाली धूल से सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी रौद्ररूप ले रही है। खान मजदूरों की इस पीड़ा को दूर करने के लिए डांग विकास संस्थान, करौली के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार शर्मा ने जुगाड़ कर एक खास औजार बनाया है। यह देशी टूल खान मजदूरों में काम के दौरान उड़ने वाली धूल से बचाव में कारगर साबित हो रहा है। करौली सहित अजमेर व भीलवाड़ा की खानों में हाल ही इस टूल का डेमो किया गया, जो खान श्रमिकों को खासा रास आया है। हालांकि, खान विभाग ने भी सुरक्षित खनन के लिए मास्क व गीली ड्रिल पद्धति अपनाने पर विशेष बल दिया। Read more
Courtesy: Bhaskar.com