मध्य प्रदेश : माफिया के हौसले बुलंद, अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने डिप्टी रेंजर को कुचला
मध्य प्रदेश में खनन का माफिया का आतंक जारी है. मुरैना के देवरी गांव में डिप्टी रेंजर को अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने कुचल दिया है. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल इस मामले की और जानकारी के लिये अभी इंतजार है. लेकिन इस घटना के बाद से इतना तो तय है कि मध्य प्रदेश में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको पुलिस और प्रशासन का एकदम भय नहीं है. इसी साल फरवरी में आई एक रिपोर्ट की मानें अवैध खनन के मामले में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर है. इसकी तस्दीक केन्द्र सरकार के आंकड़ों ने की है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि इनमें एफआईआर महज़ कुछ फीसद मामलों में ही दर्ज हुई हैं. मध्य प्रदेश में राजगढ़, भिंड हो या छिंदवाड़ा धरती का सीना चीरकर अवैध उत्खनन की तस्वीरें पूरे प्रदेश से आती रहती हैं. यही वजह है केंद्रीय खनन मंत्रालय ने लोकसभा में दिए गए जवाब में माना है कि मध्य प्रदेश अवैध खनन के मामले में नंबर दो पर है. आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 में अवैध उत्खनन के सबसे ज्यादा 31173 मामले महाराष्ट्र से आए, लेकिन एफआईआर 794 में दर्ज हुई. मध्य प्रदेश से 13880 मामले आए, लेकिन एफआईआर दर्ज हुई 516 में, जबकि आंध्र प्रदेश से 9703 मामले आए एफआईआर हुई 3 में. Read more
Courtesy: NDTV India